Home Question and Answer Weight Loss Tips Common Sense To Lose Weight Weight Loss Recipes
 Lose Weight > Weight Loss Tips > About Tips > वज़न घटाने के नुस्ख़ा #9: असमय भूख लगने के कारण और इससे राहत पाने के उपाय

वज़न घटाने के नुस्ख़ा #9: असमय भूख लगने के कारण और इससे राहत पाने के उपाय

भूख लगने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। शरीर को भोजन की ज़रूरत है सिर्फ इस कारण से भूख नहीं लगती है। कभी-कभी आपको लगता है कि आप भूखें हैं लेकिन वास्तव में आपको प्यास लगी होती है। तनाव के पलों में भी हमको भूख लगने लगती है, जिसके कारण हम ज़्यादा खा लेते हैं।

इस तरह की भूख को आप संतरा या तरबूज जैसे फल खाकर भी शांत कर सकते हैं जिसमें फाइबर की मात्रा ज़्यादा होने के साथ-साथ कैलोरीस भी कम होती हैं। अगर आपने संतुलित मात्रा में नाश्ता, लंच और डिनर किया है तो भूख नहीं लगेगी मगर तनाव के समय में यदि भूख लग गई तो ब्लैक कॉफ़ी पी सकते हैं। इसमें कैलोरीस कम होती हैं (एक कप ब्लैक कॉफ़ी में 4.7 कैलोरीस होती हैं) और भूख कम करने में भी मदद करती है।  दिन में एक या दो बार ही ब्लैक कॉफ़ी पीना चाहिए क्योंकि इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

आप ग्रीन टी भी पी सकते हैं जो सिर्फ भूख को कम नहीं करती है बल्कि शरीर को स्वास्थ्यलाभ देती है। 

कभी-कभी, नीरसता भी भूख लगने का कारण बन जाती है, इसलिए खुद को हमेशा व्यस्त रखें। नीरसता दूर करने के लिए आप अच्छी किताब़ पढ़ सकते हैं या मनपसंद गाना सुन सकते हैं, ध्यान (मेडिटेट) लगा सकते हैं, इससे भूख से ध्यान हट जाता है।

पिछला वज़न घटाने का नुस्ख़ा

इस विषय से संबंधित और आर्टिकल:

  •  जितना खायें उससे ज़्यादा कैलोरीस बर्न करें
  • वज़न घटाएं इस देसी भोजन योजना के साथ
  • वज़न घटाने के लिए 12 योगासन 
  •  चार बार कम मात्रा में खाएं
  •  वज़न कम करने के लिए अपना मेटाबॉलिज़्म बढ़ाएं
  • आहार की मात्रा पर ध्यान रखते हुए हेल्दी खाना खायें
  • फैड डाइट्स से दूर रहें
  • वज़न कम करने के लिए भूखे न रहें

हि्न्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए। लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए और वाद-विवाद में भाग लेने के लिए हमारा फॉरम विज़ट कीजिए।

  1. Prev:
  2. Next:

Copyright © www.020fl.com Lose Weight All Rights Reserved